मुजफ्फरपुर में दुर्घटना के बाद धू-धू कर जल गया कार,एक व्यक्ति की मौत दूसरा घायल
मुजफ्फरपुर।प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी सड़क दुर्घटनाकी खबर सामने आई है।जहां एनएच-57 पर एक कार में आग लग गई।इस घटना में एक व्यक्ति जिंदा जल कर मरने की खबर है वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है। घायल भक्ति का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है।यह घटना जिले के गायघाट थाना क्षेत्र की घटना है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के रेला ढाला के समीप एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस कारण आल्टो में आग लग गई। इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त कार में आग लग जाने की वजह से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया।गायघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि एनएच 57 पर कार दुर्घटना की खबर मिली।जब वहां पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे घायल अवस्था मे पड़ा था। वहीं कार पलट कर जल गई थी. जिसके अंदर एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।