मुजफ्फरपुर-बेलगाम अपराधियों ने ट्रैवल संचालक को गोली मारी,पुलिस जुटी जांच में
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधियों द्वारा प्रतिदिन किसी ना किसी संगीन वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासन के खौफ से बेखबर अपराधी खुलेआम कहर बरपा रहे हैं। मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में आज अपराधियों ने एक ट्रेवल संचालक की गोली मारकर घायल कर दिया है।घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र की है।ज़िले के बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेला फेज एक में ट्रेवल संचालक सोनू सिंह को अपराधियों ने मंगलवार की रात करीब सवा आठ बजे गोली मार दी। गोली संचालक के कमर के नीचे दाहिने हिस्सें में लगी है।बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में आपसी विवाद तथा रकम के लेनदेन का मामला में गोली मारने की बात सामने आयी है। फिलहाल जख्मी को बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस बयान नहीं कर सकी है।बेला थानेदार राजकुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे है।बेला थानेदार राजकुमार ने बताया कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी निवासी सोनू सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी है।बाइक सवार अपराधियों ने बेला औद्योगिक फेज में बिस्कुट फैक्ट्ररी के समीप गोली मारी है। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई।