February 8, 2025

मुजफ्फरपुर : सब्जी मंडी बंद कराने गई पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाने के सिमरी सब्जी मंडी में सोमवार शाम चार बजे के बाद सजी दुकानों को बंद कराने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। सब्जी दुकानदारों को चेतावनी देकर उनकी दुकानें बंद करा रहे पुलिस अधिकारी व जवानों पर एकजुट हुए दुकानदार रोड़ेबाजी करने लगे। भीड़ से घिरी पुलिस टीम को बचाने के लिए थानेदार को हवा में फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी। हमले में हवलदार रामदेव यादव समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि चार बजे के बाद भी हाट में दुकानें सजी हुई हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इसके बाद पुलिस बल को लेकर वहां पहुंचा। दुकानदारों को सामान समेटने व नियम का पालन करने की हिदायत दी जा रही थी। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने दुकानदारों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। जवानों से हथियार छीनने लगे। रोड़ेबाजी करने लगे। जवानों को बचाने के लिए उन्हें अपने सर्विस पिस्टल से एक राउंड फायरिंग की। इसके बाद भीड़ पीछे हटी और पुलिस ने सभी को खदेड़कर भगा दिया।

इससे बाजार में करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। सब्जी मंडी मालिक व दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर की कवायद की जा रही है। एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को किसी भी सूरत में पालन करना होगा। इसमें हम सभी की भलाई है। पुलिस पर हमला करने वालों को चिह्नित कर एफआईआर करने का निर्देश थानेदार को दिया गया है।

You may have missed