November 8, 2024

शिक्षक बहाली में रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई, मुरलीगंज बीईओ निलंबित

पटना । बिहार में शिक्षक बहाली में रिश्वतखोरी को सामने लाने वाला ऑडियो वायरल होने से अफरा-तफरी मच गई है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शनिवार को कहा कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के बीईओ का जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसकी जांच हुई है। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित किया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकारी का जो ऑडियो वायरल हुआ था, वह काफी आपत्तिजनक था। इसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी जांच कराई गई। फिर शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित किया।

आगे जांच में अगर और भी बात मिली तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी। मधेपुरा डीईओ ने इसे बेहद गंभीर मामला माना। डीईओ ने बीईओ को शोकॉज करते हुए वायरल ऑडियो पर जवाब मांगा था। डीईओ ने कहा था कि अगर समय पर जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी उन्हें निलंबित किया गया है।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed