December 15, 2024

बेतिया में बहन के घर आए युवक की गला रेतकर हत्या, पीछा करके अपरधियों ने मार डाला

  • सात अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम…बुलेट से आए थे…शरीर पर पांच बार चाकू से किया वार

बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। 2 बुलेट और एक बाइक से आए 7 अपराधियों ने पहले युवक का पीछा किया, फिर घेर कर चाकू से हमला किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक स्थित शिव मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान बगहा के रामनगर थाना इलाके के दिउलिया वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार के बेटे सौरभ कुमार राव (19) के रूप में हुई है। सौरभ अपने जीजा के भाई अनुज कुमार के साथ मोहर्रम चौक गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उनका पीछा किया। तब साथ का युवक बाइक से उतर कर भाग गया, जबकि सौरभ अपनी जान बचाने के लिए हरिवाटिका चौक की ओर भागा, लेकिन सौरभ बाइक से गिर पड़ा, जिसके बाद अपराधियों ने उसे शिव मंदिर के पास घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने पहले सौरभ को चाकू से गोदा, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश में जुटी है। परिजनों ने बताया कि सौरभ मेघालय मे पोस्ट ऑफिस मे क्लर्क के पद पर था। 1 साल पहले ही उसकी नौकरी हुई थी।
सौरभ के शरीर पर चाकू के 5 निशान
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने पहले युवक को चाकू गोदा है। फिर गला रेत कर निर्मम हत्या की गई है। उसके शरीर पर चाकू के पांच निशान मिले हैं। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। जो सौरभ की बताया जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अस्पताल में बहन को खाना देने जा रहा था
मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बेटी खुशबू की शादी चार साल पहले बैरिया के लौकरिया गांव निवासी उपेन्द्र राव के बेटे शिबू सिंह से हुई है। उसके ससुराल वाले बेतिया सागर पोखरा के पास रेंट पर रूम लेकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को बच्चा हुआ है। इसी वजह से उनका बेटा सौरभ आया मेघालय से छुट्टी लेकर आया था। शुक्रवार रात डेरा से खाना लेकर जीजा के भाई के साथ अस्पताल बहन के पास पहुंचाने के लिए निकला और सुबह उसकी शव मिली है। वहीं कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी मिली है। जबकि जीजा के भाई अनुज को भी मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मामले मृतक के परिजनों ने आवेदन दिया है, एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed