February 7, 2025

छपरा में घर से बुला अपहरण कर ले गया दोस्त, युवक की गोली मार कर दी हत्या

छपरा। नबीगंज बिनटोलिया में घर से बुलाकर अपहरण करने के बाद दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दोस्त को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छह अन्य लोगों पर एफआईआर की गई है।

मृतक के पिता झब्बू चौधरी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 10 बजे उसके बेटे को मोहल्ले से ही अपहरण कर लिया गया था। मनीष कुमार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित बनटोलिया ले जाया गया। वहां उसकी पहले पिटाई की गई। इसके बाद उसे चार गोली मारी गई। एक गोली उसके सीने पर लगी थी। एक गोली कमर के नीचे लगी हुई थी। तीसरी गोली उसके दाहिने साइड गले में मारी गई थी। जबकि चौथी गोली उसके दाहिने कनपटी पर सटाकर मारी गई थी। मृतक मनीष के पिता ने मंगलवार की रात ही रिविलगंज थाने में अपने पुत्र के अपहरण की एफआईआर के लिए आवेदन दिया था।

रिविलगंज थानाध्यक्ष ने एफआईआर कर मामले की छानबीन की गई। इसके बाद पाया गया कि मनीष का दोस्त अपने घर पर है। पुलिस ने उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि मनीष की हत्या फोरलेन के समीप ले जाकर कर दी गई है। आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। रिविलगंज थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना भगवान बाजार एवं मुफस्सिल थाने को दी। जिसके बाद तीनों थाना एक साथ फोरलेन पहुंची। वहां से मनीष के शव को बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

You may have missed