सीतामढ़ी में भूमि विवाद में युवक की लोहे की रॉड से मारकर हत्या, पांच गिरफ्तार
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें के थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव के वार्ड नंबर-11 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लोहे की राड से दूसरे पक्ष ने युवक को मार दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाते-जाते उसने दम तोड़ दिया। मृतक अखिलेश ठाकुर (33) पिता गुरकन ठाकुर बताया गया है। थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आज़ाद ने बताया कि त्वारित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी टोह में लगी हुई है।