बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने छात्र की गोली मारकर की हत्या, शव को घर में फेंक हो गए फरार
बेगूसराय । जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को उसके ही घर में फेंक फरार हो गए।
बता दें कि चेरिया वरियारपुर थाना क्षेत्र के औरैया में 21 वर्षीय सुभाष यादव की अपराधियों ने हत्या कर दी। सुभाष के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद जब वे थक हारकर घर पहुंचे तब वहां बेटे की लाश देख कोहराम मच गया।
सुभाष के पिता ने बताया कि अपराधियों ने हत्या के बाद शव को घर में फेंक दिया है। मृतक जीडी कॉलेज पार्ट टू का छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।