February 6, 2025

गौरीचक में प्रोपर्टी डीलर मुकेश सिंह की गोली मार हत्या

संपतचक में है मुकेश सिंह का सबसे बड़ा कपडे और रेडीमेड की दुकान

फुलवारी शरीफ। सम्पतचक के सबसे बड़े कपडा व्यापारी और प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले मुकेश सिंह (उम्र करीब 45) को बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया| अपराधियो ने गौरीचक थाना के चंडासी मोड़ के पास पुल नम्बर एक के पास मुकेश सिंह की कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मार दी|मुकेश सिंह को अपराधियों ने एक गोली मारी और मौके पर ही दम तोड़ दिए| घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपराधी पिस्टल लहराते आराम से फरार हो गये | इधर लोगों ने शव के साथ ही पटना मसौढ़ी सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे | सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची गौरीचक थानेदार साकेत कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो जाम व प्रदर्शन कर रहे लोग ने उन्हें रोक दिया और मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव उठाने को कहा | करीब एक घंटे बाद मृतक के परिजनों के मौके पर पहुँचने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया।
फतुहा प्रखंड के हुजरा गाँव निवासी संपतचक बाजार के सबसे बड़े रेडीमेड सह कपडे की दुकान संचालक मुकेश सिंह देर शाम बाईक से जा रहे थे तभी बाईक सवार अपराधियों ने चंडासी मोड़ पेट्रोल पम्प के नजदीक पुल नम्बर एक के पास एकदम नजदीक से उनकी कनपटी में सटाकर एक गोली मार दी | गोली लगते ही मुकेश सिंह गिरकर बाईक समेत घसीटाने लगे और उनकी मौत हो गयी | सरेशाम पटना मसौढ़ी स्टेट हाईवे पर हत्या की वारदात से लोगों में अफरा तफरी मच गयी | चर्चा है की कुछ दिन पूर्व ही मुकेश सिंह ने पिता पुत्र पर गोलीबारी की थी जिसमे एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी थी |
गौरीचक थानेदार साकेत कुमार ने बताया की मृतक मुकेश सिंह जमींन खरीद बिक्री के साथ ही कपडे की दूकान चलाता था | बाईक सवार अपराधियों ने हत्या की है | पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है | मृतक मुकेश सिंह पर कुछ दिन पहले ही गोलीबारी का आरोप लगा था। मृतक के परिवार के आवेदन देने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

You may have missed