बिहार में बेलगाम हुए अपराधीः पालीगंज में रालोसपा नेता का मर्डर

बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार खूनी खेल खेल रहे हैं। अपराधियों के निशाने पर आम और खास सब हैं। चाहे आमलोग हों या खास लोग हों अपराध की बलि चढ़ रहे हैं। ताजा घटना पालीगंज की है जहां बेखौफ अपराधियों ने रालोसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक पटना के पालीगंज इलाके में रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष अमित भूषण वर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खिड़ी मोर थाना के बगल के गांव में नाच के कार्यक्रम के दौरानअपराधियों ने प्रखण्ड अध्यक्ष टूटू वर्मा उर्फ अमित की गोली मार कर किया हत्या कर दी.हत्या करने के बाद अपराधी पैदल ही फरार हो गए.हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.इधर रालोसपा चीफ और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर रालोसपा नेता की हत्या की जानकारी दी है. साथ ही लिखा है कि यह हृदयविदराक घटना है. उपेन्द्र कुशवाहा मारे गए रालोसपा नेता के घर जाने की बात कही है. बहरहाल हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
