आरा : मजदूरी का पैसा मांगने पर पीट-पीटकर हत्या, फिर गला दबाया व तालाब में डुबा दिया
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/Murder-1.jpg)
आरा। जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के देव गांव में सोमवार शाम मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक को बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला दबा दिया व फिर तालाब में डूबा कर मार डाला। जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मृतक देव गांव के 35 वर्षीय पुत्र विनोद रजवार मजदूरी करता था। उसका भतीजा अमरजीत कुमार ने बताया कि वह गांव के ही पिंटू साह नामक व्यक्ति के खेत में काम करते थे। सोमवार शाम वह मजदूरी का बकाया पैसा मांगने उनके पास गये थे।जहां पिंटू साह ने उनकी पीट-पीटकर और तालाब में डूबा कर हत्या कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
मृतक के परिजनों के बयान पर पिंटू साह के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस के अनुसार मृतक युवक की मारपीट कर, गला दबाकर और पानी में डूबा कर हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार में वही कमाने वाला एकमात्र शख्स था। पूरे परिवार को चलाने की जिम्मेदारी उसी की थी।