पटना में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या: लड़की के परिजनों ने रॉड से मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार
पटना। पटना में सोमवार रात गर्लफ्रेंड से मिलने गए उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 20 साल का दिलीप पंसुही गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी की लोहे की रॉड और डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हाे गया। पुलिस ने उसे दुल्हिन बाजार अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी माैत हाे गई। घटना के बाद से गांव में दोनों तरफ से तनाव बना हुआ है। मामला पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है। पंसुही गांव के मुन्ना राम के बेटे दिलीप कुमार(20) का गांव की एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की रात दिलीप अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। घर में आवाज हाेने पर प्रेमिका के परिजनों ने जाग कर घर की तलाशी ली। तलाशी में प्रेमी-प्रेमिका काे रंगे हाथ पकड़ा। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी दिलीप कुमार को पकड़कर कर लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। दुल्हिन बाजार पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर पनसुही आकर प्रेमी को इलाज के लिए दुल्हिन बाजार अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि पंसुही गांव के दिलीप का गांव की ही एक लड़की से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच रविवार की रात प्रेमी लड़की के घर पहुंच गया। लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोहे की रॉड और लाठी से पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया। गांव में इसकी भनक लगते ही शोरगुल के साथ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि इस घटना के आरोप में अभी तक मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। हत्या के आरोप में पंसुही गांव निवासी लड़की के पिता भीमसेन मोची उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में मामला दर्ज होने पर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।