दानापुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या; आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया हंगामा, पुलिस पर किया पथराव
- आरोपी का घर जलाने की कोशिश, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 को किया गिरफ्तार
पटना। दानापुर में सोमवार की सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद मृतक विशाल के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही आरोपी के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी 3 कार और 6 बाइक बाइक तोड़ दिए। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद ASP दीक्षा भावरे के साथ साथ दानापुर, खगौल और शाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे लोग नहीं माने। प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया। इसमें दानापुर थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी सुभाष राय और उसके पिता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजनों ने बताया, ‘रविवार को पड़ोसी प्यारे लाल की पत्नी की मौत के बाद श्राद्ध का भोज था। हम लोग भोज खाकर वापस आ रहे थे। इस दौरान गांव के ही सुबोध राय और सुभाष राय के साथ विशाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस समय मामला शांत हो गया। सोमवार की सुबह विशाल शौच करने निकला तो दोनों ने उसे बंधक बना लिया। इसके बाद पीट-पीटकर मार दिया। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि ‘आरोपी गांव में आरोपी दबंग आदमी है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को घर से हिरासत में लिया। शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। दानापुर ASP दीक्षा भावरे ने बताया, ‘सुबह 10:30 बजे सूचना मिली। लखनी बिगहा में दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। इसके बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी सुभाष राय और उसके परिजनों पर आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी सुभाष समेत 5 शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।