पटना में गला दबाकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर की तोड़फोड़
फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत ईसापुर के रहने वाले गन्नू राय के 22 वर्षीय पोता और धर्मेंद्र राय का बेटा दीपक कुमार की हत्या हिंदूनी गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर और लाठी डंडा से पीटकर कर दिया दीपक की हत्या करने के बाद बदमाशों ने लाश पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। इस घटना को देख वहां मौजूद दीपक के दूसरे दोस्तो ने ईसापूर में लोगों को खबर किया ।उसके बाद वहां लोग पहुंचे तब तक सभी बदमाश भाग खड़े हुए थे। घटना की जानकारी देर रात मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस वहां पहुंची पुलिस टीम ने पानी भरे गड्ढे से दीपक की लाश को बरामद किया। उसके बाद वहां मौजूद लोग हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी विशाल के घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ भी की। थाना अध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि देर शाम 7:00 के आसपास ईसापुर के रहने वाले गन्नू राय का पोता धर्मेंद्र राय का बेटा दीपक कुमार अपने दोस्तों के साथ हिंदूनी मूसहरी के पास गया था। उसके दोस्तों ने कुछ देर बाद ईसापुर में बताया कि वहां झगड़ा हो गया है। जब तक कुछ लोग वहां पहुंचते हैं तब तक दीपक की हत्या कर पानी में फेंक दिया गया था। डेड बॉडी को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में पुलिस टीम लगी हुई है। देर रात तक हो हंगामा जारी था। देर रात मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ अभिजीत कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल इस मामले में कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक का मोबाइल उसके दोस्त रामा के पास से पुलिस ने बरामद किया है।