January 10, 2025

पटना में महिला की हत्या, पति पर आरोप, वारदात के बाद हुआ फरार

पटना। राजधानी पटना के पीएनटी कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका का पति कन्हैया इस घटना का मुख्य संदिग्ध है और वारदात के बाद से फरार है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। कन्हैया और उसकी पत्नी ने हाल ही में लव मैरिज की थी। वे घटना से सिर्फ सात दिन पहले ही पीएनटी कॉलोनी में किराए पर रहने आए थे। मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों के मुताबिक, यह दंपति किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था और उनके बीच किसी तरह के झगड़े की जानकारी नहीं मिली है। गुरुवार रात को कन्हैया ने अपने मालिक, मुंशी महेंद्र सिंह, को फोन पर बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। कन्हैया ने फोन पर कहा, “मैं गांधी मैदान में हूं।” इसके बाद डायल-112 की पुलिस टीम ने कन्हैया से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने अगली बार बताया कि वह दरभंगा में है और पटना आ रहा है। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में आत्महत्या का दावा संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतका की हत्या की आशंका को देखते हुए मामले को गंभीरता से जांचा जा रहा है। मकान में अन्य किरायेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कन्हैया पूर्व सांसद प्रकाश चंद्र के यहां पिछले डेढ़ साल से सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था, लेकिन पत्नी के साथ उसके संबंधों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस ने कन्हैया को मुख्य आरोपी मानते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी अंतिम स्थिति का पता लगाया जा रहा है। पटना पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या। कन्हैया के विरोधाभासी बयानों और फरार होने के चलते पुलिस का शक गहराता जा रहा है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और मृतका के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। इस मामले ने राजधानी में सुरक्षा और पारिवारिक विवादों के चलते बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना से पर्दा उठाया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed