पूर्णिया में गर्भवती महिला की हत्या, देवर ने चाकू मारकर ले ली जान, गिरफ्तार
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार को देवर ने अपनी 8 महीने की प्रेग्नेंट भाभी को चाकू गोद कर हत्या कर दी है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवर सूरज मंडल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने भाभी की हत्या स्वीकार करते हुए बताया कि वो उसकी भाभी उसकी हत्या करना चाहती थी। जिसकी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू भी बरामद किया है। मृतका रीमा देवी (25) की शादी डेढ़ साल पहले 12 जून 2023 को धूमधाम से मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती निवासी केशव कुमार मंडल से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। वो 8 महीने की प्रेग्नेंट थी। पति केशव कुमार ने बताया कि वो रोजाना की तरह नाश्ता कर सोमवार सुबह 10 बजे गैस प्लांट ऑफिस गया था। घर में पत्नी मां के साथ थी। छोटा भाई रोजाना की तरह अपने कॉलेज गया था। इसी बीच मंझले भाई सूरज कुमार ने आपसी दुश्मनी के कारण पत्नी की चाकू घोंपकर बेहरमी से हत्या कर दी। पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर घर वाले कमरे में पहुंचे। जहां से सूरज भागता हुआ दिखाई दिया। रीमा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं और उसके पास खून से लथपथ चाकू पड़ा हुआ था और चारों तरफ खून बिखरा था। वारदात के बाद रीमा की नाजुक हालत को देखते हुए घर वाले उसे लेकर जीएमसीएच पूर्णिया पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी देवर सूरज कुमार ने बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाले एक शख्स से काफी दिनों से लड़ाई झगड़ा चल रहा था। उसने डेढ़ साल पहले मेरे घरवालों से मिलकर रीमा की शादी मेरे बड़े भाई से करा दी थी। इसी वजह से मेरा भाभी से अच्छा संबंध नहीं था। हमदोनों के बीच बातचीत बहुत कम होती थी। अक्सर नोंकझोंक होते रहता था। मुझे ये शक था कि भाभी उस पड़ोसी के साथ मिलकर उसे मरना चाहती थी। इसी को लेकर वारदात से दो दिन पहले धारदार चाकू खरीदा। फिर मौका मिलते ही चाकू गोदकर भाभी की हत्या कर दी। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। आरोपी देवर को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही है।