पटना में नाबालिग की निर्मम हत्या; अपराधियों ने गला, नाक और प्राइवेट पार्ट काटे, मारपीट के मामले का गवाह था मृतक
पटना। राजधानी पटना के दानापुर में बुधवार को एक नाबालिग की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी। 16 साल के राहुल का गला चाकू से काटा गया था। उसकी नाक के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से काटा गया था। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर और भी जगह चाकू से गोदने के निशान हैं। बुधवार को पुलिस ने मृतक का शव धोबी घाट स्कूल के नजदीक से बरामद कर लिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान झुनझुनवाला मोहल्ला निवासी राहुल कुमार 16 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक की मां सोनी देवी ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ युवकों द्वारा बार-बार मेरे बेटे को हत्या करने की धमकी दी जाती थी। मां सोनी देवी ने बताया कि मेरा बेटा मोहल्ले के ही एक युवक के मारपीट के मामले के गवाह बना था। बार-बार धमकी मिलने के बाद राहुल कुमार के परिवार के लोगों ने राहुल को दूसरा जगह रात में सोने के लिए भेज दिया था।
परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार को एक युवक द्वारा उसे घर से यह कहकर बुलाया गया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और धोबी घाट ले जाकर तेज हथियार से गोद गोद कर उसकी हत्या कर डाली गई। इस मामले को लेकर दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला आपसी दुश्मनी का प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि झुनझुनवाला निवासी एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि राहुल कुमार का परिवार काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। पिता राजू कुमार मजदूरी किया करते हैं जबकि मृतक राहुल कुमार कपड़े दुकान में काम किया करता था।