November 22, 2024

सीवान में जमीन कारोबारी की हत्या से हड़कंप, ट्रॉली बैग में सड़क पर मिली लाश

सीवान। बिहार के सीवान में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सुबह-सुबह सड़क किनारे पड़ा ट्रॉली बैग से शव बरामद किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, बैग में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। हर ओर एक ही चर्चा है कि आखिर बैग में शव डालकर किसने सड़क किनारे छोड़ दिया। घटना जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। शव 60 वर्षीय वृद्ध का है, जिसकी पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी हरे कृष्ण तिवारी के रूप में हुई। हरे कृष्ण तिवारी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
सड़क किनारे ट्रॉली बैग में मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महराजगंज थाना पोखरा गांव के समीप हाइवे के किनारे एक ट्रॉली बैग देखा गया। आते-जाते लोगों की नजर पड़ी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों को लगा कि कोई चोर चोरी कर बैग को यहां छोड़ गया है। जब काफी देर तक बैग उसी जगह पड़ा रहा है तो लोगों ने उसे खोलकर देखा। बैग खोलते ही होश उड़ गए। बैग खोलते ही उसमें से वृद्ध का शव मिला। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। इधर, घटना को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed