BIHAR : कटिहार मेयर की हत्या करने के बाद चलती ट्रेन पर चढ़ कर भागे थे सभी आरोपी, जल्द खुलासा का दावा, अब तक 9 गिरफ्तार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/katihar-mayor-shivraj.jpg)
कटिहार। बिहार के कटिहार जिला में बीते 29 जुलाई की रात कटिहार नगर निगम के निवर्तमान मेयर शिवराज पासवान की संतोषी चौक के समीप गोली मार हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। हत्याकांड मामले में अब तक पांच नामजद सहित चार अप्राथमिक अभियुक्त, कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन हत्या के स्पष्ट कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
सन्नी और मेयर के बीच का कनेक्शन खंगाल रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के आरोपित सन्नी श्रीवास्तव व निवर्तमान मेयर के बीच पूर्व से ही रंजिश थी। कारणों की पड़ताल करने को लेकर पुलिस सन्नी व शिवराज के बीच विवाद की भी तहकीकात कर रही है। पुलिस जिस रेलवे क्वार्टर के समीप निवर्तमान मेयर की हत्या हुई, उसके कनेक्शन को भी खंगाल रही है।
भागने के लिए ट्रेन का सहारा
बताते चलें 29 जुलाई की रात निवर्तमान मेयर की संतोषी चौक के समीप गोली मार हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद अफरा तफरी होने के बीच हड़बड़ी में अपराधी अपनी बाइक छोड़ इधर उधर भागे। इसी बीच कटिहार से सोनैली की ओर जा रही सवारी गाड़ी संतोषी चौक स्थित रेलवे यार्ड के समीप धीमी हुई। ट्रेन की गति कम होते ही आरोपित साकेत शुभम उर्फ तारे, नीरज पासवान, अभिषेक व अनिकेत चौहान ट्रेन पर सवार हो गए।
चारों आरोपित अलग-अलग स्थानों पर शरण लिया
जांच टीम में शामिल एक पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक सोनैली के समीप बिशनपुर हाल्ट पर चारों आरोपित ट्रेन से उतर अलग-अलग स्थानों पर शरण लिया। जबकि आरोपित शुभम साकेत सिलीगुड़ी पहुंचने के पूर्व तीन स्थानों पर शरण लेने का काम किया। पुलिस दबिश तेज होते ही शुभम सिलीगुड़ी में अपने एक दूर के रिश्तेदार के घर शरण लिया। इसी बीच जांच के क्रम में साकेत शुभम के एक रिश्तेदार का घर सिलीगुड़ी के मालपाड़ा में होने की जानकारी मिली। जानकारी होते ही पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया और सिलीगुड़ी से शुभम को गिरफ्तार कर लिया।
अब तक इनकी हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद ही पुलिस ने नामजद आरोपित मनीषा श्रीवास्तव, कुमकुम देवी, पिंटु पासवान व शुभम पासवान को गिरफ्तार कर लिया था। चार अप्राथमिकी अभियुक्त कर्ण कुमार, बंटी कुमार पासवान, कुणाल कुमार, कर्ण कुमार बांसफोर को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)