गोपालगंज में स्वर्ण व बर्तन व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने गले व सिर में मारी गोली
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/murder_1605328830.jpg)
गोपालगंज । जिले के हथुआ के आईटीआई मोड़ के पास बुधवार को अपराधियों ने स्वर्ण व बर्तन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वो हथियार को हवा में लहराते हुए फरार हो गए। मरने वाला सीवान के सिसवन गांव का भीम कुमार यादव था।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
भीम बुधवार को अपने प्रतिष्ठान स्वर्ण व बर्तन की दुकान में बैठे हुए थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी वहां पहुंचे और उन्होंने पास से भीम यादव के गले और सिर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधियों ने उन्हें दुकान के अंदर धक्का दे दिया।
गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने खून से लथपथ भीम यादव को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा किया। इस वारदात के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल हो गया।
वहीं, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि हत्या के कारणों की जांच हो रही है। जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने लोगों को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर वारदात की जांच में जुटी है।