February 5, 2025

पटना सिटी में ठेला चालक की हत्या: शराब पीने के विवाद में गला रेतकर मार डाला

पटना। पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के नोजल कटरा स्कूल के नजदीक मंगलवार की देर रात अपराधियों ने ठेला चालक की तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर डाली। इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खाजेकला थाना को दी। सूचना मिलने के बाद खाजेकला थाना प्रभारी राहुल ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है और आगे की कार्रवाई शुरू करती है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। संतोष कुमार नोजल कटरा स्कूल के नजदीक झोपड़ीनुमा मकान में रहता था। संतोष कुमार के बड़े भाई अजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की देर रात ठेला चलाकर अपने घर वापस लौटा था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर खाना खाने की तैयारी कर रहा था इसी क्रम में झोपड़ी के सामने सड़क के उसे पर कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे। बताया जा रहा है कि शराब पी रहे युवकों ने संतोष कुमार को भी शराब पीने के लिए बुलाया। इससे पहले उन युवकों ने संतोष कुमार से घर से एक प्लेट लाने के लिए बोला। बताया जा रहा है कि उन युवकों के साथ बैठकर संतोष कुमार शराब पीने लगा। इस बीच शराब पीने को लेकर सभी युवक आपस में झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा शुरू होते ही कुछ ही देर में वहां हंगामा हो गया और आपस में सभी लोग मारपीट शुरू कर दिये। अजय कुमार ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि उनके भाई की गला रेत कर वहां शराब पी रहे युवकों ने हत्या कर डाली। सभी युवक वहां से फरार हो गए। संतोष की हत्या की खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गया।

You may have missed