February 7, 2025

मधुबनी में युवक की गला रेतकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

मधुबनी । जिले के भैरव स्थान थाना क्षेत्र की बलनी पंचायत मेहत के पास कजरा गाछी के पास युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई व घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

झंझारपुर मधुबनी मुख्य मार्ग के किनारे युवक का शव पूरे नग्न अवस्था मिला। शव देख कर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि हत्यारे ने बड़ी निर्ममता से वारदात की है।

घटनास्थल पर मौजूद खून को देख कर लग रहा है की अपराधियों ने अहले सुबह में इस घटना को अंजाम देकर युवक की हत्या कर दी। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। इसकी जानकारी लोगों ने भैरव स्थान थाना को दी।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रुपक कुमार अंबुज, एएसआई मनोज कुमार, हिमांशु कुमार, झंझारपुर एसडीपीओ आशीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी के सदर अस्पताल भेज दिया है।

इधर, भैरव स्थान थाना अध्यक्ष रुपक कुमार अंबुज ने बताया है की देर रात को पुलिस गस्ती टीम घटनास्थल से गुजरी है। तब तक सबकुछ सामान्य था। यह घटना सुबह में अंजाम दिया गया। देखकर ऐसा लग रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

You may have missed