सुपौल में घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या

सुपौल । जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर वार्ड 4 में घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

मरने वाली दिनेश शर्मा की पत्नी फगुनी देवी(41) है। परिजनों का कहना है कि फगुनी देवी अपने घर में सोई हुई थी। तभी कुछ अपराधियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
खून से लथपथ लाश देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।