मर्डर मिस्ट्री-अवैध संबंध में किया गया था गुड्डू का मर्डर,बिहटा पुलिस ने किया खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

बिहटा- बीते 16 सितंबर को बिहटा के दिलावरपुर गांव से रहस्यमयी परिस्थिति में लापता इंटर के छात्र के रेलवे ट्रैक से बरामद क्षत विक्षत शव मामले में बिहटा पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का पूरी तरह पर्दाफाश किया है।कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जो अवैध संबंध के कारण गोली मारकर हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव की है पुष्टि।गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी लवकुमार राय का 17 वर्षीय पुत्र सह गुड्डू का दोस्त जुगेश कुमार के रूप में की जा रही है।पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मृत युवक की हत्या अवैध संबंध के कारण कर लाश को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर हत्यारों द्वारा फेंक दिया गया था।प्रथम दृष्टया जी आर पी ने भी इसे दुर्घटना मानते हुए कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत लावारिश शव समझ अंतिम संस्कार कर दिया था।लेकिन बाद में मृत युवक के परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने मामले की गहन जांच-पड़ताल की और मृत युवक के मोबाईल कॉल का डिटेल खंगालने के बाद इस हत्या का मामला पड़त दर पड़त खुलते चला गया।उन्होंने बताया कि मृत छात्र गुड्डू कुमार एवं उसके दो दोस्त दयालपुर निवासी लवकुमार राय का 17 वर्षीय पुत्र योगेश कुमार और बिहटा महावीर नगर निवासी मिथलेश कुमार तीनो मिलकर अवैध शराब का कारोबार करते थे।कारोबार के दौरान गुड्डू कुमार को योगेश कुमार की रिस्तेदार मेंएक लड़की से अवैध संबंध हो गया था । योगेश कुमार को मामले की भनक मिलने के बाद भी वो नही माना जो योगेश को नागवार गुजर रहा था।इस बात से योगेश बुरी तरह भड़क गया और गुस्से में आकर गुड्डू की हत्या की साजिश मिथलेश कुमार के साथ मिलकर रच दिया।गिरफ्तार योगेश बिहटा थाना में अपना बयान देते हुए बतलाया कि बीते 16 सितम्बर की शाम को गुड्डू को बिहटा के गुलटेरा बाजार में फोन करके बुलाया था।उसके बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर रेस्टोरेंट में जाकर खाना पैक करवाने के बाद एचपीसीएल के पीछे रेलवे ट्रैक पर पंहुच तीनो मिलकर शराब पिया ।उसके बाद योगेश ने अपने रिस्तेदार की युवती से अवैध संबंध की बात को पूछा तो गुड्डू अनाप-सनाप बोलने लगा ।जिसके बाद योगेश ने कमर से पिस्तौल निकाल कर कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दिया ।वही साक्ष्य को छुपाने के लिये रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन को देख शव को ट्रैक रख दिया ।ट्रेन के गुजरने के बाद गुड्डू का शव क्षतविक्षत हो गया
