अररिया में एएसआई की हत्या ने खोली सरकार की कलई: राजेश राठौड़

- बिहार में आम जनता छोड़िए पुलिस तक सुरक्षित नहीं: राजेश राठौड़
पटना। बिहार के अररिया जिले में अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस बल पर हमला करके एएसआई की हत्या किए जाने पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा है कि राज्य में नीतीश भाजपा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। बिहार में रोज अपराधियों का कहर जारी है और अब प्रशासन पर भी अपराधी कहर बनकर टूट रहे हैं जो यह बताने को काफी है कि अब राज्य में सरकार पूरी तरीके से नाकाम हो चुकी है। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि जिस दिन अखबार या समाचार देखिए तो राजधानी पटना में दिनदहाड़े हत्या, गैंगवॉर, अपहरण तो आरा मुख्य बाजार में भीषण डकैती की घटना ही पढ़ने देखने को मिलती है। कभी शराब व बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमले तो कभी तस्करों के द्वारा हमले के बाद अब अपराधियों की धरपकड़ करने गई पुलिस को भी अपराधियों के समक्ष आत्म रक्षा नहीं कर पाना यह बताता है कि राज्य में अराजक माहौल बन चुका है जिसके जिम्मेदार नीतीश और भाजपा की सरकार है। राज्य में महाजंगलराज का माहौल बन गया है जिसमें व्यवसायी और आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है लेकिन अब तो पुलिस भी इस मामले में खुद को असक्षम साबित कर चुकी है। अररिया की घटना जिसमें नाहक बिहार पुलिस के एएसआई की हमलावर भीड़ हत्या कर देती है वो बर्दाश्त से बाहर है। रोज अपराधियों के द्वारा हत्याओं, लूट, डकैती और छिनैती की घटनाओं के बाद अब पुलिस को ही लक्षित करके अपराधी हमले करने लग रहें हैं। राज्य में पुलिस के माध्यम से सरकार वसूली और दबंगई का वीडियो देखने की आदी जनता को अब पुलिस के ऊपर ही ऐसी ज्यादती देखने को मिल रही है तो इसमें सीधे सीधे सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है।
