September 19, 2024

बेलछी : मुन्ना सिंह पर एक बार फिर पंचायतवासियों ने जताया विश्वास, विरोधियों पर पड़े भारी, दिया बधाई व शुभकामनाएं

पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 10वां चरण का परिणाम आ गया। पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड अंतर्गत अंदौली-दरवेशपुरा पंचायत का नतीजा सामने आ गया है। इसी के साथ साफ हो गया है कि मतदाताओं ने एक बार फिर मुखिया मुन्ना सिंह पर ही विश्वास जताया है। इस पंचायत से कुल 8 मुखिया उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमा रहे थे। उन सबों को पटखनी देते हुए पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी अभिमन्यु कुमार उर्फ मुन्ना सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। उन्हें पंचायतवासियों ने विकास के आधार एक बार फिर अपना वोट देकर विजयश्री का ताज पहनाने का कार्य किया है। हालांकि वोटों का अंतर ज्यादा का नहीं रहा। उन्होंने मोबाईल पर बातचीत में अपनी जीत को लेकर पंचायतवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि विरोधी जब मतगणना में पिछड़ गए थे गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सभी एकजुट होकर रि-काउंटिंग की मांग करने लगे। लेकिन रि-काउंटिंग में भी वह पिछड़ गए।

munna singh

बता दें मुन्ना सिंह अपने पूर्व के मुखिया कार्यकाल में किए विकास के आधार पर अपने जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रहे थे। उन्होंने बातचात में दावा किया था कि अपने पंचायत के विकास के आधार पर इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। हमने अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए बिना कोई भेदभाव किए सभी जाति, वर्गों का ख्याल रखा है। विरोधियों की दाल गलने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया था कि इस बार भी विरोधियों का मुंह काला होगा, पहले से भी ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed