पटना में बरसात के लिए नगर निगम ने बनाई 500 टीमें, लगातार होगा फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव

पटना। बारिश के आगमन के साथ ही शहर में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसे ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम ने फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के लिए 500 टीमों का गठन किया है। इन टीमों को आज नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने हरी झंडी दिखाकर नगर निगम के मौर्या लोक स्थित कार्यालय से रवाना किया। हर टीम को माउंटेड फॉगिंग मशीन, हैंड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा स्प्रे मशीन दी गई है। बरसात के दौरान जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में विशेषकर उन इलाकों में फॉगिंग की जाएगी जहां जलजमाव है। ये टीमें सभी 75 वार्डों में जाकर फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे का कार्य करेंगी। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी अंचलों में फॉगिंग और एंटी लार्वा टेमीफॉस 50 ईसी के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारी भी तैनात किए गए हैं। नगर निगम के क्षेत्र को 75 वार्डों में बांटा गया है, जिनमें 375 सेक्टर बनाए गए हैं। हर सेक्टर में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। हर टीम के पास एक रजिस्टर भी रहेगा, जिसमें छिड़काव के बाद स्थानीय निवासियों से फीडबैक लिया जाएगा। इस रजिस्टर में नगर निगम के कार्यों से संबंधित चार सवाल होंगे, जिनका जवाब घर के मालिक को देना होगा। इस व्यापक अभियान का उद्देश्य बरसात के दौरान होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण पाना है, ताकि पटना के निवासियों को सुरक्षित और स्वस्थ माहौल मिल सके। नगर निगम के इस कदम से उम्मीद है कि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार को रोका जा सकेगा और शहरवासियों को राहत मिलेगी।
