फतुहा नगर प्रशासन का दावा- मंगलवार तक सभी गंगा घाट हो जाएंगे दुरुस्त, विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण
फतुहा। सोमवार से छठ पूजा की शुरूआत होने वाली है। लेकिन अभी भी नगर परिषद क्षेत्र के कई घाटों की स्थिति दयनीय है। मस्ताना घाट व महावीर घाट पर दलदल बरकरार है, जिसे रविवार को नगर प्रशासन द्वारा बालू बिछाकर दलदली भाग को पाटने की काम शुरू किया गया है। नगर प्रशासन ने दावा किया है कि मंगलवार तक सभी घाटों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। वहीं मौनिया घाट पर जेसीबी मशीन से खड़ी ढाल को ठीक करने का काम शुरू किया गया है। मकसुदपुर घाट पर भी समतल किए जाने की काम शुरू किया गया है। वहीं ज्यादा भीड़ को देखते हुए मस्ताना घाट पर समाजसेवियों द्वारा बालू बिछाने पर भी दलदली भाग ठीक न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो। बीडीओ धर्मवीर कुमार के देखरेख में घाटों को दुरुस्त किए जाने की काम किया जा रहा है।
विधायक ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण
फतुहा। रविवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव फतुहा पहुंचे तथा कच्ची दरगाह से नगर परिषद के सभी गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर चल रहे साफ-सफाई व मरम्मती कार्य का जायजा लिया। इसके बाद नगर कार्यपालक अधिकारी से बात कर सभी घाटों को अर्घ्य लायक बनाने की बात कही। मौके पर दयानंद यादव, संजय गोप, बीरेंद्र राय, राम प्रसाद, मनोज यदुवंशी, धर्मवीर गोप, कारु कुमार, विनोद यादव, उदय कुमार, शिवजी राय, बब्लु कुमार, मन्नू गोप, दीना राय समेत राजद के कई कार्यकर्ता शामिल थे।