मुंगेर पुलिस को मिली कामयाबी,अवैध हथियारों के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर।मुंगेर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ आई है।मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा बड़ी मात्रा में हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है।स्पेशल टास्क फोर्स और मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।एसटीएफ और मुंगेर पुलिस की कार्रवाई में इन हथियार तस्करों के पास से 7.65 एमएमए की तीन पिस्टल भी बरामद हुई है।मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम हथियार तस्करों के मूवमेंट की सूचना लेकर आई थी। एसटीएफ और जिला सूचना इकाई द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चंदन कुमार और राहुल कुमार नाम के दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।इनके पास से तीन पिस्टल बरामद किया गया है।गिरफ्तार तस्कर बाइक से हथियारों के डिलीवरी करने जा रहे थे लेकिन इनको गिरफ्तार कर लिया गया।कासिम बाजार थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है।मामले की प्राथमिकी कासिम बाजार थाना में दर्ज की गई है। पुलिस तथा एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार हथियार तस्करों से पूछताछ की जा रही हैं।बताया जाता है कि गिरफ्तार हथियार तस्करों से हथियार के अवैध कारोबार के बड़े सुराग हासिल किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुंगेर के अवैध हथियार देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किए जाते हैं। मुंगेर में बने अवैध हथियारों के वजह से अन्य राज्यों में भी आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है।