पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी जदयू में शामिल, पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में ली सदस्यता
पटना । बिहार के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी शुक्रवार को जदयू में शामिल हुए। जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।
राजद से पांच बार विधायक रह चुके पूर्व खान मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने शुक्रवार को जदयू का दामन थामा है। जेडीयू कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुनेश्वर चौधरी ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को धन्यवाद दिया।
बता दें कि पूर्व मंत्री मुनेश्वर यादव पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर राजद छोड़ कुछ दिनों के लिए पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए थे। अब नीतीश कुमार के साथ राजनीति की अगली पारी खेलेंगे।
मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के काम से वो 2005 से ही प्रभावित हैं और 2015 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री बने थे। राजद में लंबे समय तक उन्होंने सेवा की लेकिन पार्टी ने महत्व नहीं समझा। अब राजद पहले वाली पार्टी नहीं रही इसलिए उन्होंने जदयू में जाने का फैसला लिया। अब जदयू में ही रहकर पार्टी को आगे लेकर जाएंगे।