December 23, 2024

बिहार : 2 क्रिकेटरों अनुज राज और अभिषेक साकेत का मुंबई इंडियंस कैंप में हुआ चयन, आईपीएल खेलते आएंगे नजर

पटना। दिवाली के अवसर पर बिहार क्रिकेट को खुश करने वाली खबर निकल कर आई। बता दे की प्रदेश के 2 क्रिकेटरों को मुंबई इंडियंस ने कैंप में आमंत्रित किया है। वही इसकी जानकारी बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने मुंबई इंडियंस से आए पत्र के हवाले से दी। ये 2 क्रिकेटर बड़हिया के बाबूहाता निवासी अनूज राज कुशवाहा और समस्तीपुर के पूसा रोड, वैनी गांव के रहने वाले अभिजीत साकेत हैं। बता दे की दोनों तेज गेंदबाज मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बताते चले की 2020 रणजी ट्राफी में बिहार की ओर से मिजोरम के खिलाफ खेलते हुए बिना रन दिए 7 विकेट चटकाने वाले करिश्माई गेंदबाज अभिजीत साकेत ने भारतीय क्रिकेट में दस्तक दी। अपने करियर के तीसरे ही फस्ट क्लास मैच में अमिट छाप छोड़ने वाले अभिजीत ने अबतक 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 37 और 13 टी 20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। वही हाल में ही दिलीप ट्राफी के ईस्ट जोन की टीम में सुरक्षित खिलाड़ी की सूची में पहला नाम अभिजीत का था।
आइपीएल में खेलते नजर आएंगे दोनों क्रिकेटर
बता दे की अनूज को पिछले आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में आमंत्रित किया गया था। भारतीय क्रिकेटर अनूज बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वही उन्होंने टी 20 में 15 जनवरी 2021 को डेब्यू किया था। टी 20 क्रिकेट के 10 मैंचों में उन्होंने 16 विकेट जबकि प्रथम श्रेणी ए के 5 मैचों में 3 विकेट चटकाएं है। इन खिलाड़ियों के कैंप में आमंत्रण पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, अमित कुमार, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल सहित अनेक वरीय क्रिकेटरों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं क्रिकेट प्रेमियों को इनसे काफी उम्मीदें हैं कि बिहार के 2 ओर लाल अगले IPL में खेलते नजर आएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed