10 सालों से जिन्होंने मंडल कमीशन लागू नही किया, वे आज आरक्षण की बात कर रहे : मुकेश सहनी
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं के बयानबाजी भी जारी है। पटना में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को झंझारपुर में अमित शाह ने मंडल कमीशन रोक के रखने वाला बयान दिया, तो 10 साल से आप ताली बजा रहे थे क्या। क्यों नही मंडल कमीशन को लागू कर दिया। आपकी सरकार की रिपोर्ट थी। फिर क्यों उसे लागू नहीं किया गया।10 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उनको यह बताना चाहिए कि उन्होंने क्या काम किया। 10 साल से सिर्फ भाइयों-बहनों ही सुनने को मिल रहा है। मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं। आज हमारे देश का युवा बेरोजगार है। फिर से पीएम बनने के लिए वो केवल झूठ बोल रहे हैं। केंद्र सरकार को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। वह नहीं चाहते हैं कि गरीब लोगों को आरक्षण मिले। जाति हमारी पहचान है। सभी लोग जाति को मानते हैं। इससे पहले भी मोहन भागवत ने यह बयान दिया था और कल अमित शाह ने झंझारपुर में या बयान दिया है। वही अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि यह हास्यास्पद है। पहले तो उनकी सरकार आ ही नहीं रही है। वे अपने से परिवारवाद को खत्म करें। तेजस्वी ने यह भी कहा कि इनका दिमाग खराब हो गया है। ये लोग हार रहे हैं। कर्नाटक में देवगौड़ा के पोते के मामले पर कहा कि ढाई हजार बहनों के साथ गलत करने वाला कौन है, इनकी ही पार्टी का सहयोगी है, वो जर्मनी भाग गया। जिनके लिए ये प्रचार कर रहे थे। ये लोग बलात्कारियों को भगाओ और बलात्कारियों को बचाव पर काम कर रहे हैं।