BJP से पंगा लेना पड़ा भारी : नीतीश कैबिनेट से मुकेश सहनी हुए आउट, राज्यपाल ने लगाई मुहर
पटना। वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को भाजपा से पंगा लेना भारी पड़ गया है। अभी राजधानी पटना से बड़ा खबर आ रही है कि वीआइपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। खबर है कि राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुशंसा पर उन्हें बर्खास्त करने की स्वीकृति दे दी है। इस तरह से मुकेश सहनी का 496 दिनों का मंत्री कार्यकाल समाप्त हो गया है। बताते चलें भाजपा और वीआईपी में दूरी के बीज यूपी विधानसभा चुनाव के समय पड़ गए थे। मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद और मुकेश सहनी के बीच शब्दबाण की बौछार होती रही।
राजभवन में नाश्ता पर पहुंचे सीएम समेत कई मंत्री व सांसद
भाजपा पर लगातार हमलावर मुकेश सहनी को हटाने संबंधी पत्र भाजपा की ओर से सीएम नीतीश को भेजा गया था। इसके बाद रविवार को सीएम ने उन्हें हटाने की अनुशंसा राज्यपाल से कर दी। अब राज्यपाल ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है। इस बीच सोमवार को राज्यपाल के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री समेत कई सांसद और मंत्री नाश्ते पर राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से हो रही इस मुलाकात को सियासत की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।
जदयू के कई मंत्रियों ने दिखाया था हमदर्दी
बता दें कि एक ओर भाजपा जहां मुकेश सहनी पर आक्रामक थी तो जदयू के कई मंत्रियों ने सहनी के प्रति हमदर्दी जताया था और कहा था कि सहनी के साथ ठीक नहीं हो रहा। मंत्री जमां खान ने कह दिया कि पांच साल तक मुकेश सहनी मंत्रिमंडल में बने रहेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सीएम की अनुशंसा पर राज्यपाल ने स्वीकृति देकर मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।