January 6, 2025

मुकेश सहनी को मिला कांग्रेस में आने का न्योता, भक्त चरण दास बोले- उनके लिए लिए खुला है दरवाजा

पटना। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पद से हटने के बाद मुकेश सहनी को कांग्रेस ने पार्टी में आने का न्योता दिया है। बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि अगर मुकेश सहनी पार्टी में आना चाहते है तो उनका स्वागत है, उनके लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला है। कहीं न कहीं मुकेश सहनी को कांग्रेस का सहारा मिलता हुआ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ‘सन ऑफ मल्लाह’ के लिए कांग्रेस पार्टी का दरवाजा खुला है। बीजेपी से ठुकराए जाने के बाद अब कांग्रेस का ऑफर लगातार मिल रहा है। कुछ दिन पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा था कि भाजपा अपने सहयोगी को भी नहीं छोड़ती है। ऐसे में मेरा तो मानना है कि वीआईपी चीफ को अच्छा निर्णय लेना चाहिए और अच्छी पार्टी के साथ जुड़ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले उनको आरजेडी से भी धोखा मिल चुका है।

मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था। उनकी पार्टी से 53 प्रत्याशी खड़े थे। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। चुनाव के दौरान ही सहनी ने भाजपा पर तीखे हमले किये थे। निषादों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की मांग उठायी। इधर, भाजपा ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा कर दी। यह सीट वीआइपी की सीटिंग रही है। तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच 23 मार्च को वीआइपी के तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो गये और विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा में वीआइपी विधायक दल के विलय को मान्यता दे दी थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed