December 26, 2024

मोहर्रम के दौरान दुरुस्त रहेगी विधि व्यवस्था, अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील

पटना सिटी (आनंद केसरी)। हर हाल में मोहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बहाल रखा जाएगा। लोग अफवाह पर ध्यान न दें। सुल्तानगंज थाना एरिया में 3 अस्थाई थाना और फुलवारी में एक अस्थायी थाना खोल गया है। हर जुलूस की वीडियोग्राफी होगी। डीजे और जानवर जुलूस में शामिल नहीं होगा। 3640 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई 107 के तहत नोटिस जारी की गई है। इसमें करीब 950 लोगों ने बंधपत्र भरा है। करीब 100 लोगों के खिलाफ धारा 113 के तहत गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है। 6 चिन्हित लोगों के खिलाफ आगामी पर्व को ध्यान में रख सीसीए की धारा 3 (1) के तहत थाना बदर के लिए आदेश पारित हुआ है। इसमें फुलवारीशरीफ थाना के संजीत यादव, सूरज कुमार, शेर खान, सद्दाम, शमशेर और गौरव शामिल है। इन सबों को हर सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को हाथीदह थाना में उपस्थिति दर्ज कराना होगा। यह बात दरगाह रोड में भ्रमण और मीटिंग के दौरान डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज ने दी। डीएम, एसएसपी के साथ एसपी सेंट्रल भी अखाड़ा के लाइसेंसी, स्थानीय लोगों, पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान कर्बला के मुलतबी के द्वारा बताया गया कि 21 सितंबर को मध्य रात्रि 12 बजे कर्बला का द्वार बंद कर दिया जाएगा। इस बाबत अखबार के द्वारा सूचना दी जा चुकी है। इसलिए सभी अखाड़ा इसके पूर्व पहलाम कर लें। जुलूस में डीजे और जानवर शामिल नहीं होगा। अधिकारियों ने घूम कर कर्बला, बने 3 अस्थाई थाना और व्यवस्था को देखा। संयुक्तादेश के अनुसार मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को खोजा। सभी उपस्थित मिले। उन्होंने जुलूस के रास्ते में पीने का पानी, रोशनी और अन्य की जांच करने को पदाधिकारियों को आदेश दिया। इस दौरान एसडीओ राजेश रौशन, एएसपी बलिराम चौधरी, सुल्तानगंज थाना के थानेदार डीसी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed