मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 का पहला ऑडिशन संपन्न
पटना/ फुलवारी शरीफ। इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी आर ग्लोबल ट्रेंड की ओर से आयोजित मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 का पहला ऑडिशन संपन्न हो गया।
मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021का पहला ऑडीशन बोरींग रोड के वर्मा सेंटर स्थित द योगा आईकन में किया गया।शो का आयोजन आर ग्लोबल ट्रेंड के डायरेक्टर राजउद्दीन और अभिषेक कुमार कर रहे हैं।इस अवसर पर बतौर जज जाने-माने मॉडल विक्रम राजपूत, शाइजा शेख मिस इंडिया यूनिवर्स अनीता सिंह उपस्थित थी। ऑडिशन में करीब करीब 52 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर मास्टर उज्ज्वल (रेड रत्ती के एमडी), कुमार शानू (संस्थापक द योगा आइकन) ,कोमल सोनी, रुद्रा भूमिहार सौरव, रणविजय सिंह, राज पटेल , नफीस आलम और शुभम कुमार सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिभागियों को मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा दी गयी।
राजउद्दीन ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई ,कोलकाता या फिर दिल्ली में किए जाते हैं।बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने के लिये मिस्टर मिस बिहार फैशन मेनिया का आयोजन किया गया है। शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलों को चयनित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।शो में हिस्सा लेने के लिए 7004755081 और 9608640998 पर जानकारी ली जा सकती है।