December 23, 2024

PATNA : लोकसभा में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने बिहटा एयरपोर्ट निर्माण में देरी का मामला उठाया

पटना। भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं पाटलिपुत्र से सांसद राम कृपाल यादव ने गुरुवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत बिहटा में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होंने में हो रही देरी पर सवाल उठाया। वही सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में कहा की पाटलीपुत्र लोकसभा सीट अंतर्गत पटना ज़िला के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा काफी दिन पूर्व दी गयी है। बिहार सरकार ने जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को दे दिया है। अधिगृहित जमीन का बाउंडरी भी हो चुका है। लेकिन अभीतक निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। वही सांसद ने लोकसभा को बताया की केन्द्र सरकार से स्वीकृत बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास से NH 30 पटना बक्सर सड़क गुजर रही है। उस पथ पर बिहटा से दानापुर तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिहटा-सरमेरा पथ जो 6 लेन पटना रिंग रोड का हिस्सा भी है। उसका निर्माण काफी तेजी से हो रहा है।

बिहटा में IIT, नाइलेट, ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, NIT, फुटवेयर डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट, ड्राई पोर्ट एवं कई आद्योगिक पार्क सहित कई अन्य सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान कार्यरत है या निर्माणाधीन है। राजधानी पटना का तेजी से विस्तार दानापुर से बिहटा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में हो रहा है। उसके अलावे NH 30 पटना-बक्सर, बिहटा-सरमेरा, रामनगर-कन्हौली 6लेन सड़क, शेरपुर में प्रस्तावित गंगा नदी पर पुल के निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट से आरा, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास, नालंदा सहित अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सरल, सुगम और तेज संपर्कता प्राप्त होगी। वही आगे सांसद रामकृपाल यादव ने कहा की बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की सभी बांछित अहर्ताएं बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरा कर रहा है। फिर भी निर्माण कार्य शुरू होने में बिलंब समझ से परे है। सदन के मध्यायम से संबंधित मंत्री जी से विनम्र अनुरोध है कि बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने हेतु द्रुत कार्रवाई की जाय।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed