मोतिहारी में सनसनीखेज वारदात,मां पर लगा बेटे की हत्या का आरोप,पुलिस कर रही है जांच
मोतिहारी।पुत भले कपूत माता न कुमाता वाली कहावत को बुरी तरह से झूठलाने वाली एवं रिश्तो को शर्मसार करते हुए अवैध संबंधों के कारण पुत्र की हत्या की एक सनसनीखेज खबर प्रदेश के मोतिहारी जिले से आ रही है।घटना चिरैया थाना इलाके के रामपुर की बतायी जा रही है,जहां मां पर ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृत बच्चे के माता-पिता से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की मां का किसी के साथ अवैध संबंध था, जिसे बेटे ने देख लिया। इसे लेकर ही मां ने बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी। मृत बच्चे की पहचान रामपुर के विजय कुमार के 11 वर्षीय पुत्र सुधांशु उर्फ चुलबुल के रुप में की गई है। बच्चे की हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तरह तरह की बातें सामने आने लगी है।लोग हैरत में पड़ गए हैं कि भला यह कैसे मुमकिन है कि एक मां अपने ही बेटे की जान ले ले। हालांकि घटना के पीछे की सच्चाई क्या है तो पुलिस के जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा।