मोतिहारी में पागल हाथी ने महावत की ली जान, कई घर और हैंडपंप को किया नष्ट, इलाके में अफरा-तफरी
मोतिहारी, बिहार। मोतिहारी के तुरकौलिया में एक हाथी के उत्पात मचाने का वीडियो सामने आया है। आक्रोशित हाथी ने अपने ही महावत को मौत कर घाट उतार दिया। कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को पुलिस और अन्य महावत की मदद से काबू किया गया। दरअसल, यह पिपरा थाना क्षेत्र के शरीयत पुर के अनिल ठाकुर के हाथी को उनका महावत तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लेकर आया था। अचानक हाथी पागल हो गया और अपने महावत को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं हाथी ने सपही सिसवा गांव में कई फुस के घरों को भी ध्वस्त कर दिया। हाथी का यह रौद्र रूप देख गांव में लोग दहशत में आ गए। सभी इधर-उधर भागने लगे। हाथी के सामने जो आया, उसे कुचलते हुए वह आगे बढ़ने लगा। किसी तरह तुरकौलिया पुलिस और ग्रामीणों ने पागल हाथी को गांव से निकाल खेत की ओर ले जाकर काबू में किया।
हाथी के आक्रोशित होने की खबर काफी तेजी से क्षेत्र में फैल गई। तुरकौलिया थाना क्षेत्र के दिलीप यादव के साथ मिल कर 6 महावतों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को काबू किया। तब तक हाथी ने कई झोपड़ी, दीवार और हैंडपंप को नष्ट कर दिया था। जैसे ग्रामीणों को पता चला कि क्षेत्र में हाथी आक्रोशित हो गया है, वे डर गए। जो भी जहां था, खुद को सुरक्षित करने में जुट गया। हाथी जिस रास्ते से गुजर रहा था, लोग घर छोड़ कर भाग जा रहे थे। यही नहीं वे अपने परिजनों को भी फोन कर आगाह कर रहे थे कि हाथी उनके क्षेत्र में जा रहा है।