February 24, 2025

PATNA : नेशनल एरोस्पेस लेबोरेट्रीज ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर डॉ. सविता मिश्रा मागधी को सम्मानित किया

पटना। बेंगलुरु के सीएस आई आर-एनएएन एवं TV सीएस आई आर-4 पीआई में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें 6 क्षेत्रीय भाषाविदों को उनकी मातृभाषा के प्रति योगदान पर कन्नड़ की पारंपरिक रीति के अनुसार शॉल, माला, पगड़ी शील्ड एवं नगद 5000 के साथ सम्मानित किया गया। हिंदी में पटना की डॉ. सविता मिश्रा मागधी. कन्नड़ में डॉक्टर दुंदीराज, तमिल में प्रो. गगनसंबंधन. मलयालम में सुधाकरन रामलिंगेश्वर, तेलुगु में 2 लोगों को सम्मान मिला डॉ. जौनावितुला रामालिंगश्वरा राव एवं कब्बीनले वसंत भारद्वाज। वही इस अवसर पर इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज की पुस्तक का विमोचन सीएसईआर-एनएएल के डायरेक्टर अभय ए पाशिलकर ने किया. वही इस अवसर पर सीएसआईआर-4 पीआई की निदेशिका देव जड़े, मातृभाषा दिवस आयोजनसमिति के अध्यक्ष डॉ. मंजूनाथ सी, विभिन्न भाषा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। मलयालम सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष शिजो के फ्रांसीसी तमू सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष डॉ. उदय कुमार, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी जयश्री पी जी, तेलुगु सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र राव उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सविता के ने किया।

You may have missed