खुद निगेटिव होने के बावजूद मां ने पांच माह के बच्चे को सीने से लगाया, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो कर रही देखभाल

दरभंगा । दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल(डीएमसीएच) में महिला अपने पांच माह के कोरोना पॉजिटिव बच्चे को सीने से लगाकर स्तनपान करवा रही है। ये देखकर हर कोई स्तब्ध है। महिला खुद कोरोना निगेटिव, उसका यह साहस देखकर हर कोई उसकी बातें कर रहा है। बच्चे को डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मां व पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले दो दिनों तक बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। इस दौरान मां वार्ड के बाहर रहती थी। इधर, भर्ती बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल था। रातभर बेटे की चीखें सुनकर मां भी खूब रोती थी।

आखिरकार मां ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चे को सीने से लगा लिया। शुरू में डॉक्टरों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की लेकिन मां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बच्चे के पास पहुंच गई और उसे गोद में लेकर स्तनपान कराने लगी। मां की गोद मिलते ही बच्चा भी मुस्कुराते हुए दूध पीने लगा। अब मां भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होकर बच्चे की देखभाल कर रही है।

You may have missed