भागलपुर में रिश्ते का मर्डर : मां ने अपने बेटे को मारकर गंगा में फेंका, पुलिस ने किया खुलासा
भागलपुर । जिले में क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली घटना सामने आई है। मां ने ही अपने बेटे की हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। आठ माह से गायब सबौर के अनिल राय के बेटे कृष्ण नंदन राय की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया।
पुलिस ने इस मामले में कृष्ण नंदन राय की मां नलनी देवी और उसके दो प्रेमियों बबलू राय और छोटू राय को गिरफ्तार किया है।
अनिल राय ने दिसंबर में अपने बेटे के अपहरण की एफआईआर कराई थी। तकनीकी अनुसंधान में सबौर पुलिस को मामले का पदार्फाश करने में सफलता मिली।
थानेदार सुनील कुमार झा ने बताया कि बबलू राय व छोटू राय के साथ नलनी देवी के अवैध संबंध थे। बबलू के साथ अपनी मां को कृष्ण नंदन ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बदनामी के भय से मां ने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की साजिश रची।
कृष्ण नंदन रोज की तरह घर से काम पर निकला तो मीराचक बगीचा में तीनों ने उसे दबोच लिया। गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गंगा में फेंक दिया। तीनों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।