February 7, 2025

मुजफ्फरपुर : शिवहर के डीएम की सास व पत्नी ने दर्ज कराया बयान, जानें क्या है मामला

मुजफ्फरपुर ।  नगर थाने में शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर पर प्रताड़ना के आरोप में एफआईआर होने के बाद सोमवार को सिकंदरपुर पुलिस ने पत्नी और सास का आधिकारिक बयान दर्ज किया। पत्नी जीएसएस सितारा और सास भारती बी ने एफआईआर को सही ठहराया है।

इन दोनों के अलावा केस में अन्य कोई गवाह नहीं है। अब पुलिस डीएम से भी प्रतिरक्षा बयान दर्ज कर सकती है। इसके लिए पुलिस शिवहर जाएगी। हालांकि, प्रतिरक्षा बयान पुलिस के वरीय अधिकारी से आदेश मिलने के बाद ही दर्ज हो सकेगा।

सिकंदरपुर स्थित अफसर क्वार्टर जाकर आईओ सब इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने बयान दर्ज किया। डीएम की पत्नी व सास से घटनाक्रम जाना। इस संबंध में साक्ष्य भी मांगे। सास ने पैर का जख्म दिखाया। आरोप है कि बीते दिनों डीएम की बेटी हीरा को कब्जे में लेने के लिए हुए विवाद में वह चोटिल हो गई थीं।

वहीं, पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह सदर अस्पताल गई थीं, लेकिन भीड़ की वजह से लौट आईं। परिचित से सलाह लेकर दवा ली। वैसे, उनके शरीर पर किसी तरह का जख्म नहीं है।

इधर, सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच तेजी से चल रही है। आईओ को निर्देशित किया गया है। बयान दर्ज किया गया है।

शिवहर के डीएम की पत्नी व सास किस स्थिति में सिकंदरपुर स्थित सरकारी अफसर क्वार्टर में रहती हैं, इसकी जांच हो सकती है। तिरहुत प्रमंडल के कार्यालय में सोमवार को इसकी चर्चा होती रही। हालांकि, इस प्रकरण में वरीय से लेकर कनीय अधिकारी बोलने से बचते रहे।

एक अधिकारी ने बताया कि इसकी जांच होगी। शिवहर डीएम की पत्नी व सास मुजफ्फरपुर के क्वार्टर में रहने की अहर्ता पूर नहीं करती हैं। मालूम हो कि दोनों बीते कुछ माह से मुजफ्फरपुर स्थित सरकारी अफसर क्वार्टर में रह रही हैं।

शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर के खिलाफ 18 जून को मुजफ्फरपुर के नगर थाने में उनकी पत्नी जीएसएस सितारा ने आवेदन दिया था। इसमें मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके आलोक में नगर थानेदार ओमप्रकाश ने केस दर्ज किया है।

डीएम की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि कोर्ट में मेंटेनेंस के लिए परिवाद भी दायर किया हुआ है। डीएम की पत्नी एक मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी के पद पर रह चुकी हैं।

You may have missed