गोपालगंज में बहू के साथ सास और ननद ने की दरिंदगी, खाने में स्वाद नहीं आने पर फेंका खौलता गर्म पानी
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में सास-बहू के झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना नगर थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की है। यहां खाने में स्वाद नहीं आया तो एक सास और ननद ने बहू के चेहरे पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। जिससे बहू गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की पहचान इरशाद अहमद की पत्नी मासूमा खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मासूमा खातून का पति इरशाद विदेश में रहकर नौकरी करता है। पीड़ित महिला सास-ससुर और ननद के साथ अपने ससुराल में रहती है। ससुराल वाले किसी न किसी बहाने मासूमा की पिटाई करते रहते हैं।
बताया जा रहा है की बीते रविवार को सास और ननद ने मासूमा की सिर्फ इसलिए पिटाई शुरू कर दी कि उन्हें खाने में स्वाद नहीं आ रहा था, जिसके बाद देखते दी देखते बात इतनी बढ़ गई कि सास और ननद ने चूल्हे पर खौल रहे पानी को मासूमा के चेहरे पर फेंक दिया। महिला की चीख पुकार सुनकार आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। गंभीर रूप से झुलसी मासूमा किसी तरह जान बचाकर अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरे मामले पर नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर महिला की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।