गंगा नदी में मां-बेटी की डूबने से मौत, एनडीआरएफ की टीम ने सात घंटे बाद निकाला गया शव

पटना । गंगा नदी में मां और बेटी डूब गए। इसकी जानकारी एनडीआरएफ को दी गई। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद किया गया। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गांव के हनुमान मंदिर घाट के पास हुई।

बताया जा रहा है कि मां व बेटी गंगा नदी में नहाने गई थी। इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। गंगहारा गांव के स्व. चुल्हाई तिवारी की 62 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी व उसकी 22 साल की बेटी ज्योति कुमारी है। घटना के तुरंत बाद दोनों के शवों की तलाश में ग्रामीण जुट गए। इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को भी दी गई।

बाद में एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शवों की तलाश शुरू कर दी। करीब सात घंटे के बाद मां और बेटी के शव को निकाल लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए शाहपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

You may have missed