वैशाली : बाजार से दवा लेकर घर लौट रही मां-बेटी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत
वैशाली । जिले के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के मदहा गांव में बाजार से दवा लेकर घर लौट रही मां-बेटी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
बहरामपुर पंचायत के मदहा गांव के भूनदेव पासवान की पत्नी पनमा देवी(42) व बेटी रिता कुमारी(14) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में लोगों ने बताया कि मृतिका पनमा देवी बेटी रिता कुमारी के साथ बाजार से दवा लेकर घर लौट रही थी।
इसी दौरान मदहा पुलिया पार करने के दौरान बेटी का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गई। वहीं बेटी को बचाने के दौरान मां पनमा देवी भी पानी में डूब गई।
बाद में ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इधर, सूचना पर पहुंचे रुस्तमपुर ओपी की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।