गोपालगंज: मोस्टवांटेड अपराधी विशाल सिंह साथियों संग गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले का मोस्टवांटेड अपराधी अपने साथियों के साथ आज गिरफ्तार कर लिया गया । गोपालगंज पुलिस को आज बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई इस कामयाबी में गोपालगंज पुलिस की एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से मोस्टवांटेड इनामी अपराधी विशाल सिंह को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन भी जब्त किया है। जिससे अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी जाती थी।


आपको बता देें कि इनामी अपराधी विशाल सिंह के उपर गोपालगंज में कुल 22 बड़े अपराधिक मामले दर्ज है। जबकि इस कुख्यात अपराधी की तलाश सीवान पुलिस और उत्तर प्रदेश के देवरिया पुलिस को भी थी। इस मोस्टवांटेड अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए कितनी बड़ी चुनौती थी इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है गिरफ्तारी की सुचना मीडिया को देने के लिए खुद सारण डीआईजी गोपालगंज पहुँच गये थे।

 

सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि कुख्यात विशाल सिंह के अलावा इसके गिरोह के सार्प शूटरों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में विशाल सिंह, सम्भू सिंह, प्रदीप यादव, मुन्नू कुमार सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, शामिल हैं। इसके उपर हत्या, रंगदारी के कुल 22 मामले दर्ज हैं। इस अपराधी की तलाश उत्तर प्रदेश के देवरिया पुलिस को भी थी। अभी कुछ समय पहले मिरगंज के कुछ व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी कुछ व्यवसायियों के द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर गोली मार कर घायल भी कर दिया था। इस मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए डीआईजी के द्वारा राज्य सरकार से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की अनुशंसा भी की थी। इस अपराधी की गिरफ्तारी से शहर के व्यवसायी चैन की सांस ले रहे हैं।

You may have missed