50 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड पवन मंडल को एसटीएफ ने उठाया,अपराध की थी लंबी फेहरिस्त

पटना।मुंगेर से लेकर राजधानी पटना तक के अपराध जगत में धमक बनाए रखने वाला 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी पवन मंडल को एसटीएफ ने उठा लिया मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पवन मंडल को पकड़ लिया है।अभी तक पवन मंडल की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जाता है कि कुख्यात पवन मंडल किसी जमाने में पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था।लेकिन बाद में वह अपराध जगत में बड़ा डॉन बनने की ख्वाहिश पाले सक्रिय अपराधी बन गया।जब उसकी अपराध की फेहरिस्त लंबी होती चली गई।तब पुलिस मुख्यालय ने 50 हज़ार का इनाम घोषित करते हुए फाइल एसटीएफ को सौंप दिया । एसटीएफ ने बीते शनिवार की रात पवन मंडल को उठा लिया है।हालाँकि अभी कोई पुष्टि नहीं हो पा रहीं है । बिहार पुलिस के लिए पवन मंडल की गिरफ़्तारी एक बड़ी कामयाबी है वहीं मुंगेर के ज़मीन कारोबारियों व ठेकेदारों में ख़ुशी का माहौल है ।

वर्ष 2015 में ज़मीनी विवाद में पंकज वर्मा की हत्या करने के बाद पवन मंडल सुर्खियों में आया । पंकज वर्मा की हत्या के पहले पवन मंडल पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था । इसको लेकर कई अपराधियों से साठगांठ हो गया था । पवन मंडल ने उत्तम शर्मा की हत्या कर दिया । इस मामले का गवाह रहे व्यक्ति को एसपी ऑफिस के पास हत्या करा दिया । इसके बाद सुरज साह की हत्या कर दिया । सुरज साह की मां मीणा देवी केस में गवाह थी उसे भी मरवा दिया । इसके बाद हत्या लूट , रंगदारी के कई मामले पवन मंडल के खिलाफ दर्ज हुए । वर्ष 2022 से कुख्यात पवन मंडल फ़रार चल रहा था । मुंगेर के स्थानीय कारोबारियों ने पुलिस मुख्यालय के वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर पवन मंडल को जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग किया था ।

मालूम हो मुंगेर में 22 ए के 47  बरामद हुआ था उस समय पवन मंडल जेल में था । सीबीआई इस मामले की जांच कर रहीं है । पवन मंडल का नाम सामने आया था । तीन वर्षों से फ़रार चल रहा पवन मंडल कुख्यात से राजनीति में कदम रखने की सोच रहा था । इससे जुड़े लोग प्रचार- प्रसार भी करने लगे थे । ऐसा माना जा रहा है की आगे चलकर राजनीति में कदम रखेगा।

You may have missed