सुपौल विद्यालय के मिड-डे मील खाने से चार दर्जन से अधिक बच्चें बीमार, मची अफरा-तफरी
सुपौल। बिहार के सुपौल जिलें के छातापुर प्रखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय ठूठी में मध्यान भोजन खाने से करीब चार दर्जन छात्र बीमार हो गए हैं। जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी का आलम हो गया है। बीमार छात्रों की स्थिति देख स्कूल के शिक्षक स्थानीय लोग के मदद से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि सभी बीमार छात्रों को तत्काल नजदीक के नरपतगंज अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही स्कूल पर स्थानीय लोग पहुंचने लगे। अफरातफरी की स्थिति के बीच अब तक भीमपुर थाना की पुलिस भी पहुंची है। स्थानीय विभागीय अधिकारी को भी सूचना मिली लेकिन अब तक वहां कोई नहीं पहुंचा है। फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से भीमपुर थाने के वाहन से बीमार बच्चो को अस्पताल भेजा गया है। स्कूल के छात्रों ने बताया की खाने की सब्जी में गिरगिट मिल, जिसको लेकर बच्चे बीमार हुए हैं। वही पिछले सप्ताह बिहार के अररिया में मिड डे मील में सांप के मिलने की खबर सामने आई थी। इस घटना में दर्जनों बच्चे बिमार हुए थे। वहीं अब सुपौल से सब्जी में गिरगिट के होने की खबर सामने आ रही है।