राज्य में कल से फिर सक्रिय होगा मानसून; पटना में अचानक बदला मौसम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना। बिहार के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कहीं धूप तो कहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अब राजधानी पटना में भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। जिसके बाद आमलोगों को गर्मी से थोड़ी राहत है। मौसम विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 1 अक्तूबर से एक बार फिर से मौसम में बदलाव की उम्मीद है। बदले मौसम में तेज धूप के कारण उमस से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस कारण मौसम विभाग को उम्मीद है कि इस बार भी हथिया नक्षत्र में मानसून की अच्छी बारिश प्रदेश में देखने को मिलेगी। जबकि लगातार बदलते हुए मौसम के कारण लोग मौसमी बीमारियों और वायरल से परेशान हो रहे हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार 30 सितंबर को भोजपुर,औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ,जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, अरवल, पटना, गया, लखीसराय, बक्सर और बेगूसराय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी। वहीं, 1 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह बदल जाएगा और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों के अलावा पटना समेत दक्षिण बिहार के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। उत्तर बिहार में मौसम अब आमतौर पर शुष्क बना हुआ है। लेकिन इस दौरान आसमान में हल्के बादल भी देखे जा सकते हैं। मौसम विभाग ने 30 सितंबर को बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।